करैरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात एवम लाडली बहना योजना का सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, द्वारा राशि वितरित किए जाने का लाइव प्रसारण ग्राम दिहायला में एक कार्यक्रम आयोजित कर दिखाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक जसमंत जाटव ,ने उपस्थित जनसमुदाय को शासन द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांव गरीब हर जगह अपनी योजनाओं के माध्यम से पहुंच रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विधायक कैलाश खरवार, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, सरपंच श्रीमती विद्या बाई रावत, एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार अमित दुबे, सीईओ ए पी प्रजापति, परियोजना अधिकारी रविरमन पाराशर, महिला मंडल अध्यक्ष सीमा गोड,सहित स्थानीय अमला, जनप्रतिनिधि गण, लाडली बहनाए उपस्थित थी।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303