अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल का बनी ठनी कार्यक्रम संपन्न! कार्यक्रम में एसडीएम हुए शामिल!
डबरा //_ अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन डबरा द्वारा मां मातृशक्ति महिला मंडल समिति डबरा के तत्वाधान में एक हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन शहर के ND GRAND होटल में आयोजित किया गया जिसमें बनी–ठनी कार्यक्रम के तहत बाहर आए एवं शहर के लोगों ने तरह-तरह की सामग्री वाली दुकान सजा कर बिक्री की इस दौरान बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डबरा एसडीएम प्रखर सिंह का अखिल भारतीय अग्रवाल महिला मंडल द्वारा पुष्प कुछ भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया गया इस दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन डबरा इकाई की सभी महिलाएं मौजूद रही , वही इस कार्यक्रम में डबरा विधानसभा से तैयारी कर रही रितु सेजवार एवं उनकी पूरी टीम कार्यक्रम में शामिल हुई।