डबरा बिग ब्रेकिंग...*डबरा रेल्वे स्टेशन पर होगा* *श्रीधाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज*, *रेल मंत्रालय ने दी गई होगा स्टोपेज,
डबरा बिग ब्रेकिंग...
*डबरा रेल्वे स्टेशन पर होगा* *श्रीधाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज*,
*रेल मंत्रालय ने दी गई मंजूरी।*
डबरा में विगत दिनों पहले पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की प्रदेश अध्यक्ष इमरती देवी के अथक प्रयासों से श्रीधाम एक्सप्रेस का डबरा में होगा स्टोपेज,
पूर्व में डबरा रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम मे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह और ग्वालियर लोक सभा सांसद विवेक नारायण शेजलकर और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में नगर के व्यापारियों ने कार्यक्रम के दौरान *श्रीधाम एक्सप्रेस* और *गोंडवाना एक्सप्रेस* के स्टॉपेज की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन दिया था।
व्यापारियों नहीं की मांग को पूर्व मंत्री इमरती देवी ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के सामने रखी थी,
ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने मौजूदा व्यापारियों और पूर्व मंत्री इमरती देवी को आश्वासन दिया था कि बहुत जल्द आपको *श्रीधाम एक्सप्रेस* का डबरा में स्टॉपेज कराया जाएगा।
और इसी कड़ी में रेल मंत्रालय द्वारा श्रीधाम एक्सप्रेस का डबरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज को मंजूर मिल चुकी है,
लेकिन अभी गोंडवाना एक्सप्रेस का डबरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज होना बाकी है....
मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि बहुत जल्द इमरती देवी के प्रयासों से डबरा को गोंडवाना एक्सप्रेस का भी स्टॉपेज होगा।