करेरा,हवन,पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा के साथ संपन्न हुआ शिव पार्थिव पूजन महामृत्युंजय जाप,।

करेरा 17 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक शहर के प्रतिष्ठित परिवार के यहाँ होने वाले सपादलक्ष्य शिव पार्थिव पूजन एवं महामृत्युंजय जाप तथा श्रीमद् भागवत मूल पाठ का आयोजन आचार्य पंडित श्री सरजू शरण जी शास्त्री महाराज,पं श्री रामनिवास पाराशर जी के सानिध्य में मुख्य यजमान, राम भरोसे गुप्ता मुनीम जी, सूर्यकांत नौगरैया, सहित उनके परिवार द्वारा किया गया।17, अगस्त को कलश यात्रा का चल समारोह करेरा के प्रसिद्ध काली माता मंदिर माता से घोड़ा बग्गी बैंड बाजों के साथ महिलाएं सर पर कलश रखे हुए सैकड़ो की संख्या में चल रही थी जिनका जगह-जगह फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया जा रहा था कलश यात्रा करेरा के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से होते हुए पुलिस सहायता केंद्र, अनाज मंडी होते हुए श्याम धर्म कांटे के पीछे  निज निवास पर पहुंची । शिव पार्थिव एवं महामृत्युंजय जाप श्रीमद् भागवत मूल पाठ पूजन कार्यक्रम  17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम का पूर्ण आहुति एवं भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कीl              पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303