दतिया, में बीर अहीर निर्माण सेना के तत्वाधान में स्टेडियम ग्राउंड से किला चौक तक बिगबॉस ओटीटी विनर एलविश यादव के समर्थन में यह रैली निकाली गईं थी जिसमे भारी संख्या में ट्रैक्टर, कार, अन्य बाहन से संग़ठन तथा समर्थक उपस्थित दिखे ।कुछ दिनों से संचलित होने वाले बिगबॉस सीजन के ओटीटी प्लेटफार्म के विनर की घोषणा की गई जिसमे अंतिम विजेता के रूप में एलविश यादव को यह सुअबसर मिला बड़े हीं एकत्रित उत्साह से कार रैली का आयोजन किया गया था जिसमे वीर अहीर निर्माण सेना ने वेनर तले अहीर रेजिमेंट की मांग रखी। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303