डवरा जिला बनाओ अभियान को पेंसनर ऐसोसियेशन शाखा डबरा का समर्थन।
डबरा//_ पिछले कई वर्षों से डबरा जिला बनाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है लेकिन इसका असर ना तो सरकार पर हो रहा है और ना ही प्रदेश के मुखिया शिवराज पर जिला बनाओ अभियान के लिए समिति पिछले कई वर्षों से संघर्षरत है इसको लेकर आज पेंशनर एसोसिएशन डबरा के तत्वाधान में पटसारिया कृषि फार्म पर बैठक आयोजित की गई जिसमें पेंशनर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे वही डबरा जिला बनाओ अभियान के प्रमुख प्रीतम सिंह रावत ने बैठक में ऊपर से सभी को डबरा जिला बनाओ अभियान के तहत संबोधित किया।
महासंरक्षक आर एस पटसरिया, अध्यक्ष पीएन जाटव, महासचिव आर आर जाटव, सलाहकार आर एस त्रिपाठी, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष शर्मा वरिष्ठ उपा. पतिराम साहू राजारामसिंह राजोरिया कोषाध्यक्ष आर. के. शर्मा, पूरनसिंह,
आर. के. ईश्वर जोनल क्षेत्रीय अधिकारी पुरूषोत्तम श्रोत्रिय
नेमीचंद अग्रवाल बालकृष्ण आर्य भूपसिंह राणा संगठन प्रभारी रामरतन परसेड़िय पूरनसिंह सुमन
ब्लॉक अध्यक्ष आर. सी. स्वामी सचिव मण्डल
आर. डी. शाक्य रामहेत जाटव श्री पहलवानसिंह (बाबूजी)- महिला सचिव श्रीमती विमला चतुर्वेदी श्रीमती राधिका भदौरिया, निशा अग्रवाल श्रीमती बिंदुसिंह एल. एस. अम्ब लक्ष्मणप्रसाद ओझा
सी. आर. चदौरिया
बालकृष्ण पाठक हरनामसिंह शाक्य रामगोपाल भावुक,
कार्यालय प्रबंधक धनपाल जाटव चन्द्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।