27 अगस्त को भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ। आज श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस कथा प्रेमी आनंदित हुए। आनंद स्वंम में है,उसे केवल मात्र जानने की आवश्यकता है।:- धर्माचार्य श्री राघवेंद्र मिश्रा जी।
27 अगस्त को भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ।
आज श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस कथा प्रेमी आनंदित हुए।
आनंद स्वंम में है,उसे केवल मात्र जानने की आवश्यकता है।:- धर्माचार्य श्री राघवेंद्र मिश्रा जी।
दतिया| बुंदेला सरकार धाम समिति दतिया द्वारा पीठाधीश्वर श्री नरेंद्र महाराज के द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों संख्याओं में माता बहनों ने कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा में महाराज बरा सरकार धाम के महंत एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन दिनांक: 27 अगस्त 2023 से लेकर 03 सितंबर 2023 तक किया जाएगा।
कथा वाचक के रूप में धर्माचार्य श्री राघवेंद्र मिश्रा जी वनारस बाले द्वारा बताया कि आनंद स्वंम में केवल उसे जानने की आवश्यकता है।
साथ ही पहली बार दतिया जिले में हरदौल महाराज की मूर्ति की स्थापना एवं भ्रमण यात्रा संपूर्ण शहर में निकली गई।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ साप्ताहिक रहेगा जिसमें 30 अगस्त, 31अगस्त एवं 3 सितंबर को दिव्य दरबार लगाया जाएगा।
श्री नरेंद्र महाराज पीठाधीश्वर बुंदेला सरकार धाम दतिया द्वारा बताया कि यह आयोजन प्रथम बार बुंदेला सरकार धाम समिति द्वारा किया जा रहा है मैं समस्त शहर वासियों से आग्रह करूंगा कि इस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान में उपस्थित होकर आनंद की अनुभूति प्राप्त करें यह रस प्रेम से भारी श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन में एक अनोखा आनंद उत्पन्न करेगी।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में परीक्षित के रूप में श्री गुन्नू कुशवाहा उपस्थित रहेंगे।