*करेरा, 15 अगस्त,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करैरा दुर्ग पर फहराया तिरंगा। ‌‌ ‌

जिला ब्यूरो राजेन्द्र गुप्ता:करेरा,सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा द्वारा  पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 77 वी  वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल के कमांडेंट बलजीत सिंह जी ने करेरा के  ऐतिहासिक किले के ऊपर ध्वजारोहण किया । जहां उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि करेरा का दुर्ग आइटीबीपी के लिए हमेशा एक सर्वोपरि स्थल रहेगा ।  उनके द्वारा यह बताया गया कि जब 1962 में आइटीबीपी को बनाया गया था तब सर्वप्रथम  करेरा की भूमि पर ही 4  बटालियन में से एक की नींव रखी गई थी  जहां आईटीबीपी के सैनिकों को प्रशिक्षण दिया गया था ।  इस शुभ अवसर पर करेरा के एसडीएम श्री अजय शर्मा ,स्थानीय लोग  एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे । आजादी का अमृत महोत्सव  मनाते हुए  सेनानी महोदय ने  राष्ट्रीय ध्वज का वितरण व  मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पंच प्रण के बारे में भी लोगों में जागृति लाई ।उल्लेखनीय है कि सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक विशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान है यह संस्थान बल के सबसे विशिष्ट हथियारों में तक लगभग 15000 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे चुका है। इसके साथ-साथ यह संस्थान विभिन्न सामाजिक एवं प्रशासनिक कार्य स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर भी करता रहा है जिनमें चुनाव ड्यूटी या आपदा प्रबंधन तथा भारत सरकार द्वारा दिए गए अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल है।                           पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303