करैरा,10 पेटी देशी शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार। ‌‌

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह,  के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति-पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले  के निर्देशन में कल दिनांक 27.08.2023 के रात को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मुंगावली रोड किनारे पुलिया के पास बने टपरा के पीछे अवैध रूप से शराब का जखीरा रख कर विक्री कर रहा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचे तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति जो अपने पास कागज के कार्टून रखे हुए था जैसे ही पुलिस पास पहुची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित लोधी पिता माखनलाल लोधी उम्र 24 साल निवासी ग्राम मुगांवली थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया, उसके कब्जे से 10 पेटी प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 500 क्वाटर देशी प्लेन शराब कुल 90 लीटर कीमती करीब 50 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप- क्र- 600/23 पंजीबद्ध किया गया इनकी रही भूमिका–  थाना प्रभारी  करैरा निरी॰ सुरेश शर्मा, उनि के-पी शर्मा,  सउनि बृजराज सिंह यादव,     प्र॰आर॰ दुर्गाचरण शर्मा, प्र॰आर॰ मदन मोहन, आर0दीपेन्द्र गुर्जर ,आर॰ आलोक जैन,             आर॰ देवेश तोमर, आर॰ हरेन्द्र गुर्जर, आर॰विकाश भारद्वाज।
राजेन्द्र गुप्ता जिला ब्यूरो मोनं 8435495303