करैरा,सपोर्ट बटालियन द्वारा शहीद निरीक्षक/जीडी जितेंद्र सिंह चौहान के जन्मदिवस पर नवनिर्मित शहीद स्मारक का किया लोकार्पण।

करैरा, दिनांक 30.06.2023 को अभय चंद, सेनानी, सपोर्ट वाहिनी करैरा के मार्गदर्शन में आई०टी०बी०पी० के शहीद दल सं0- 020240113 शहीद नि/जीडी जितेन्द्र सिंह चौहान ग्राम-मछण्ड, तहसील-भिण्ड, जिला-भिण्ड मध्यप्रदेश में शहीद के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उनके द्वारा शिक्षा अध्ययन किये गये विद्यालय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछण्ड, जिला-भिण्ड में स्थापित किये गये नव निर्मित शहीद स्मारक का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सपोर्ट वाहिनी आई०टी०बी०पी० में पदस्थ श्री अरूण प्रताप सिंह (सहायक सेनानी/जी०डी०) की टीम द्वारा शहीद के नवनिर्मित शहीद स्मारक स्थल पर शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उक्त कार्यक्रम में शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती विभा चौहान, माताजी, एवं छोटे भाई महेन्द्र सिंह चौहान, व रिश्तेदारों के साथ-साथ मछंण्ड रियासत के राजा श्री नृपेन्द्र सिंह, गांव के सरपंच पुत्र सत्यपाल सिंह भदौरिया, सचिव सियाराम तिवारी, बालाजी कॉलेज के प्रोफेसर श्री मलखान सिंह राजावात, एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री अरूण प्रताप सिंह (सहायक सेनानी / जी०डी०) द्वारा शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती विभा चौहान, माताजी एवं छोटे भाई महेन्द्र सिंह चौहान को फूलमाला, श्रीफल एवं शॉल से सम्मानित किया गया तथा उनके जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उसके निवारण करने का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम के अन्त में इस अवसर पर पधारने व कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। तथा सभी के लिए जलपान का आयोजन किया गया ।      पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303