करैरा - राष्ट्रकवि डॉ श्री मैथिलीशरण गुप्त जी कि जयंती का चल समारोह 6 अगस्त रविवार 2023 को करेरा नगर में भव्य रुप से निकाला जाएगा। इसके लिए गहोई युवा जागृति परिषद की टीम को चल समारोह का प्रभारी का दायित्व रानू बिलैया कि टीम दिया गया । कार्यक्रम की जिम्मेदारी के निर्वहन को लेकर बुधवार को गहोई भवन करैरा युवा जाग्रती परिषद ने बैठक ली । जिसमे निर्णय लिया गया की कार्यक्रम के दिन गहोई समाज के सभी के प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे बंद रख कर सपरिवार चल समारोह में सम्मिलित होंगे । 6 अगस्त को चल समारोह सुबह 8:30 बजे,चतुर्भुज मंदिर करेरा से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल गहोई धर्मशाला मैं समापन होगा । युवा मंडल द्वारा आयोजित बैठक में सभी ने अपने - अपने विचार रखे युवा अध्यक्ष रानू बिलैया ने कहा कि समाज को आगे आने जाने में युवाओं कि सोच पर निर्भर करता है हमारे विचारो व सहयोग से ही चल समारोह भव्य रुप से संपन्न हो सकेगा इसलिए किसी भी आयोजन में युवाओं की भुमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है बैठक कि अध्यक्षता गहोई समाज अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद नीखरा, ने की एवम अति विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण पहारिया, एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद संजय नीखरा ,गहोई समाज उपाध्यक्ष राजेंद्र नगरिया राजू,कोषाध्यक्ष, अशोक नौगरैया संगठन मंत्री, योगेश,समाज सेवी प्रदीप पहारिया,सूर्यकांत नौगरैया,पुर्व अध्यक्ष जाग्रती परिषद अरविन्द गेंडा,संजय बिलैया पत्रकार,नवनीत नीखरा,अंशू कार्यकारी अध्यक्ष चौरासी क्षेत्र नव युवक मण्डल,बैठक में युवा जागृति परिषद अध्यक्ष रानू बिलैया,उपाध्यक्ष भानू प्रताप सेठ,कोषाध्यक्ष राहुल सेठ,,संगठन मंत्री सुमित नौगरैया, महामंत्री नीलेश नौगरईया ने मंच का संचालन किया एवं आभार व्यक्त शुभम कनकने अम्मू ने किया बैठक में सभी कार्यकारणी सदस्य व युवा जागृति परिषद के सभी सदस्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ। आखिरी मे सभी ने भोजन ग्रहण किया ।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303