*करेरा,सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा करैरा दुर्ग पर आयोजित किया विशेष योग सत्र*

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल करेरा  ने एक विशेष योग सत्र का आयोजन करेरा के ऐतिहासिक किले पर किया। इस योग सत्र के योग संचालन की क्रिया संस्थान द्वारा आमंत्रित किए गए योगाचार्य डॉक्टर अपार कौशिक द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार 45 मिनट की योगासन तथा प्राणायाम करवा कर क्रियान्वयन किया गया। सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल के उपमहानिरीक्षक एपीएस निंबाडिया के निर्देशानुसार  बलजीत सिंह ,सेनानी, सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल द्वारा इस कार्यक्रम को सुचारू रूप इन निर्देशित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ,पत्रकार बंधुओं ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के हिमवीरों को मिलाकर 150 लोगों ने भाग लिया। सत्र के अंत पर अंत में श्री अपार कौशिक द्वारा नवम योग दिवस के केंद्रीय भाव "वसुधैव कुटुंबकम" के भावार्थ को समझा कर सभी पदाधिकारियों को से आह्वान किया गया कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का एक हिस्सा बनाएं तथा अपने शरीर से  विभिन्न प्रकार के विकारों को दूर कर एक स्वस्थ जीवन जीए। श्री कौशिक द्वारा यह भी बताया गया कि योग एक जोड़ने का साधन है इसलिए जो भी साधक अपनी जीवन शैली में योग को शामिल करते हैं वह अपने आप को परमात्मा से, अपने सूक्ष्म शरीर को स्थूल शरीर से तथा अन्य कई प्रकार के माध्यमों से जोड़ने का कार्य कर सकते हैं। यह अपने आप में एक रोजमर्रा का कार्यक्रम लग सकता है परंतु इसके अंदर निहित सामर्थ्य साधकों को चौकानेवाले परिणाम देते हैं। गौरतलब है की नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा द्वारा विभिन्न जनचेतना रैलियां आयोजित कर करेरा के स्थानीय निवासियों को योग के लाभों के बारे में अवगत कराया गया तथा इस श्रृंखला का विधिवत समापन करेरा के ऐतिहासिक किले पर इस विशेष योग सत्र को आयोजित किया गया। यह संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में एक विशेष पहचान रखता है तथा अब तक 15000 प्रशिक्षणार्थियों को अपने विशिष्ट अनुशासन में प्रशिक्षण देकर बल के लिए असीम योगदान देता आ रहा है।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303