करैरा अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर करैरा किले में योगाभ्‍यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

स्कूल अकेडमी के बच्चों ने भी योगाभ्यास मे भाग लिया ।करैरा शिवपुरी  - भारत सरकार के निर्देशानुसार अंतराष्‍ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विभिन्‍न गतिविधियों के आयोजन को मद्देनजर रखते हुए आज बुधवार सुबह 5 बजे करैरा किले में सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में पदस्‍थ पदाधिकारियों, प्रशिक्षणाार्थियों तथा करैरा नगर वासियों स्कूल अकेडमी  के बच्‍चों के साथ योगाभ्‍यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्‍न योग मुद्राओं का अभ्‍यास किया गया साथ ही उनका स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रभाव को भी सविस्‍तार समझाया । संस्‍थान द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योगा अभ्‍यास का उत्‍साहवर्धन व उल्‍लासपूर्ण आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के उपलक्ष्‍य में संस्‍थान के प्रमुख डीआईजी  एपीएस निम्बाडिया ने योगाभ्‍यास पर जानकारी सांझा करते हुए कहा कि स्‍वस्‍थ शरीर में ईश्‍वर का वास होता है और योग वह साधन है जिसके द्वारा शरीर के विकारों को दूर कर स्‍वयं को मानसिक व शा‍रीरिक तौर पर स्‍वस्‍थ कर हर एक प्रकार के विकारों को दूर किया जा सकता है । दूसरे शब्‍दों में कहा जाए तो योग वह साधन है जिसके द्वारा मनुष्‍य ईश्‍वर को प्राप्‍त कर सकता है । शरीर मन और आत्‍मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है । योग आसन से शरीर में प्रबल उर्जा का संचार होता है व यह शरीर में लचीलापन और आत्‍मविश्वास वि‍कसित करने के लिए रामबाण है । सैन्‍य बलों के परिप्रेक्ष्‍य से योग अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है। बलों में तैनात कर्मी कठिन परिस्थितियों में परिवार से महीनों दूर रहते हैं ऐसे में मानसिक तनाव होना स्‍वभाविक है । वहीं कठिन जलवायु परिस्थितियों के कारण शारीरिक विकार भी विकसित हो जाते हैं जिनके निवारण में योग की अहम भूमिका है तथा निरंतर योगाभ्‍यास के चलते भा.ति.सी.पु.बल के जवान विकट परिस्थितियों में भी शारीरिक व मानसिक तौर पर स्‍वस्‍थ रह कर निरंतर अपने कर्तव्‍यों का पूर्ण निष्‍ठा के साथ पालन कर रहे हैं । 
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303