करैरा,पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण जी की जयंती राजनेतिक चेतना दिवस के रूप में मनाएगा करैरा गहोई समाज

पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी पिछोर की 6 जून को 105 वीं जयंती है।उनकी जयंती गहोई समाज पूरे देश में मनाएं इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।इस संबंध में गहोई समाज के पूर्व राजनेतिक प्रकल्प,महासभा के धर्मेन्द्र बड़ेरिया पिछोर द्वारा समाज की बैठक गहोई धर्मशाला करेरा में ली गई है।उन्होंने बताया कि गहोई वैश्य समाज का पूरे देश में विगत 30 सालों से कोई विधायक नहीं हैं इसलिए समाज सभी स्थानों पर श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी की जयंती को राजनेतिक चेतना दिवस के रूप में मनाया जाए।साथ ही इस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हो कि समाज की राजनेतिक भागीदारी किस प्रकार से बड़ाई जावे।बैठक में समाज की अयोध्या जी धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष भोगीलाल जी बिलैया, भाजपा नेता अरविंद बेडर,राकेश दाढ़ी ,सीताराम गेड़ा, आदि ने अपने विचार रखे। *तत्पश्चात समाज के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जी नीखरा एवं मंत्री सतीश बिलैया ने 6 जून मंगलवार 2023 को राजनेतिक चेतना दिवस का आयोजन सुबह 9 बजे गहोई धर्मशाला करैरा में किया जायेगा*।एवं धर्मेन्द्र बड़ेरिया ने बताया कि समाज के द्वारा नन्ना जी की जय बोलने के कारण ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नन्ना जी को दंडवत प्रणाम किया गया। इससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति का गौरव बढ़ता हैं। करेरा गहोई धर्मशाला में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु,, गहोई समाज उपाध्यक्ष राजेंद्र नगरिया राजू संगठन मंत्री योगेश कनकने ,पूर्व अध्यक्ष मनोज रेजा , युवा जागृति परिषद अध्यक्ष, रानू विकास नीखरा,रामेश्वर दयाल नौगरैया रामगोपाल कुचया ,हरिकृष्ण नीखरा,रमेश सोनी टीला वाले,अनिल बिलैया भोलाराम बिलैया,रामगोपाल कुचिया, अनिल बिलैया अशोक नगरिया संजय बिलैया अमित तीतबिलाशी मोनू बिलैया ,आदि समाजसेवी उपस्थित थे *सभी स्वजातीय बंधुओं से महिला मंडल , एवं युवा जागृति के सभी सदस्यों से निवेदन है आप सभी 6 जून मंगलवार को सुबह 9 बजे गहोई भवन में उपस्थित होने कि कृपा करे।                                            पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303