दतिया,करेंगे योग,रहेंगे निरोग डॉ.आलोक सोनी एनडीपीएस में लगा योग शिविर ।

दतिया , डॉ. आलोक संस्थान ,दतिया  के  तत्वावधान में, 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में , न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के परिसर में  , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर- घर योग अभियान के तहत , आयोजित - योग शिविर में  , अनेक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीविल में सम्मानित डॉ.आलोक सोनी ने योग कराते हुये कहा ---  "  योग करके जीवन को खुशियों से भरा  जा सकता है , हम भारतवासी  अपनों के बीच  खुशियां , सम्मान बांटकर , अपने जीवन में , खुशियाँ बढ़ायें ।  प्रेम और खुशियों का योग  अपने जीवन में बढ़ायें । हर मनुष्य अपने जीवन में ,अच्छे मन से , सभी की  मदद करने के , मनुष्यता के योग के भाव के साथ , काम करे , तो अवश्य ही उसका जीवन आनंदमय हो जाता है । करेंगे योग , रहेंगे निरोग   " । इस अवसर पर लगातार 60 घंटे  प्राणायाम करने का रिकॉर्ड बनाने वाले जितेन्द्र गौतम ने योग के विभिन्न आसन के साथ , सूर्य नमस्कार भी कराया । जितेन्द्र गौतम ने कहा ,योग करने से जीवन में आनन्द का योग बढ़ जाता हैं । हमारा जीवन ही योगमय हो गया हैं । कार्यक्रम में  , संध्या सोनी , मिथलेश प्रजापति, महिमा सोनी  , सोहन सोनी , श्यामलाल प्रजापति , सीमा अहिरवार , अनिल सोनी ,रामलाल शर्मा , अशोक सोनी , सुधीर वर्मा  , मनोज कुशवाह , अन्शुल वर्मा  , अनुभूति सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303