दिनारा,पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया ,अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया,SDOP संजय चतुर्वेदी के निर्देश पर दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव एवं चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने माननीय न्यायालय करैरा के प्रकरण क्रमांक 192/2015,2333/15,21/22,एवं 10/20 में 08 वर्ष से फरार चल रहे दो स्थाई वारंट एवं दो गिरफ्तार वारण्ट में रामकिशन पुत्र आशाराम कुशवाह उम्र 43 साल निवासी फुरतला खिरिया पुनावली थाना दिनारा जिला शिवपुरी को थाना प्रभारी संतोष भार्गव के निर्देशन में आज दिनाक 18/06/2023 को गिरफ्तार कर दिनांक 18/06/2023 को माननीय न्यायालय करेरा में पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार करने वाले थाना प्रभारी संतोष भार्गव चौकी प्रभारी सतीश जयंत स उ नि विवेक भट्ट प्रआर रवि मांझी ,मृत्युंजय सिंह ,आर .रामअवतार सिंह ,अंकित सिंह , की सराहनीय भूमिका रही।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303