करेरा,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र आरटीसी करेरा द्वारा दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो के लिए 19 जून 2023, से 26 जुलाई 2023, तक 4 सप्ताह का प्रथम मार्कसमैन कोर्स संस्कृत किया जा रहा है इस कोर्स के लिए दिल्ली पुलिस कमांडो दस्ते की 19 महिला कमांडो दिनांक 17,6,2023, को आर टी सी प्रशिक्षण केंद्र करेरा में पहुंच चुकी है दिनांक 18,6,2023, को दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा पाथंरी, एसीपी तथा महिला कमांडो द्वारा इस क्षेत्र के ऐतिहासिक पार्टयक स्थल सुरवाया गढ़ी का भ्रमण किया गया इस कोर्स का शुभारंभ दिनांक 19,6,2023 ,को संस्थान प्रमुख सुरेंद्र खत्री डीआईजी द्वारा किया जाएगा। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303