करैरा, ग्राम झंडा मेंश्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत हुआ ।
करेरा (शिवपुरी) : धार्मिक नगरी ग्राम पंचायत झंडा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के प्रथम दिवस विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश रखकर शामिल हुई। यात्रा प्रसिद्ध सिद्ध स्थली सद्गुरु चेतन देव कुटी से लेकर गांव में होते हुए कथा स्थल श्री हनुमान जी मंदिर पहुंची। यात्रा का ग्राम में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। राम जानकी मंदिर के पास देवी सिंह पटेल के यहां सभी कलश यात्रा में शामिल भक्तों को मीठा शरबत भी पिलाया गया। कथा व्यास डॉ श्याम सुंदर पाराशर द्वारा कथा के प्रथम दिवस भागवत महत्व की कथा सुनाई गई।कथा के पहले दिवस पूरा पांडाल खचाखच भरा हुआ था। कल की कथा में भीष्म स्तुति, परीक्षक जन्म की कथा कही जाएगी। कथा के परीक्षत ठाकुर कृपाल सिंह, ठाकुर जी को एवं यजमान विजय तोमर श्रीमद् भागवत पुराण को अपने सिर पर रखकर कलश यात्रा में सप्तनिक शामिल हुए। कलश यात्रा के आगे आगे भजन बजते डीजे एवं नृत्य करते अश्व भक्तों का मन मोह रहे थे। आज कार्यक्रम में कलश यात्रा में ग्राम के सभी परिजन एवं आसपास के ग्रामों से सभी भक्तजन शामिल हुए थे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303