दतिया, नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया,समाज में अपराध की मुख्य वजह है नशा - सुदीप तिवारी*

दतिया,बाल प्रगति शिक्षण संस्थान (नवांकुर संस्था) के तत्वाधान में एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के निर्देशन में नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत चितुआ के आंगनवाड़ी केंद्र पर किया गया। इस दौरान संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी ने उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से मनुष्य का जीवन अंधकार में डूब रहा है। आज की युवा पीढ़ी शराब, तंबाकू उत्पाद, चरस, अफीम सहित अन्य नशीले पदार्थो के अलावा मोबाइल आदि का इस्तेमाल कर रही है। नशे की लत युवाओं को पथभ्रष्ट कर रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भी नशे के दुष्प्रभावों के विषय में लोगों को जागृत करते हुए बताया कि आप सभी गुटका, शराब आदि नशे को त्याग कर योग,  ध्यान एवं व्यायाम अपने जीवन में अपनाकर स्वस्थ रहें। इस दौरान संस्थान के संचालक सुदीप तिवारी द्वारा उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मयंक पाठक, करण ज्ञानानी, अमन तिवारी, राजू पाल, चंद्रकांत तिवारी, विनीता पाल, जमुना झा, नीतू बघेल, सुमन पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303