करैरा,शशिकांत विश्वकर्मा बने विश्वकर्मा जन संगठन मध्यप्रदेश के जिलाध्यक्ष।

करैरा :- विश्वकर्मा जन संगठन मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा द्वारा आज । मध्यप्रदेश के समस्त जिले के जिला अध्यक्षो की  घोषणा की । जिसमे शिवपुरी जिले के  करैरा निवासी शशिकांत विश्वकर्मा, को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया । शशिकांत विश्वकर्मा ,लम्बे समय समाज के हित के लिये ईमानदारी से कार्य  कर रहे है । जिनकी ईमानदारी एवं समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष ने यह जिम्मेदारी सौंपी है । करैरा में जानकारी लगते ही विश्वकर्मा समाज के द्वारा एवं शशिकांत विश्वकर्मा ,के मित्रों द्वारा भव्य स्वागत किया गया पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303