दतिया,जिले में पनप रहे फर्जी पत्रकारों के विरोध में पत्रकारों ने एसपी और जनसंपर्क अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

दतिया । आज शुक्रवार को दतिया के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और जनसंपर्क अधिकारी अनूप सिंह भारतीय को ज्ञापन सौंपकर बताया की सोशल मीडिया यूटूब, फ़ेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी पत्रकार के भेष में कुछ बेहरुपीये घूम रहे है जिनके कारण पत्रकार असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैफर्जी पत्रकारो द्वारा पत्रकारो के साथ दबंगी पूर्ण रवैया है जिनके द्वारा अपनी गाडियों पर प्रेस लिखकर आम जनता के साथ प्रशासन को को ब्लैक मेल किया जा रहा है। इन फर्जी पत्रकारों द्वारा आमजन और अधिकारियों की आडियो रिकाडिंग कि जाती है जिसे एडिट करमोवाईल ग्रुपों पर अपना नाम लिख कर मनमाने ढंग से चला कर छवि धूमिल किया जाता है। फर्जी पत्रकारों के इस कृत्य से पत्रकारिता कि गरिमा न सिर्फ गिर रही है बल्कि जनता में पत्रकारो कि छवि खराव हो रही है। यह फर्जी पत्रकार अपने आप को पत्रकार कहते है जबकि उनका नाता न तो राष्ट्रीय अखबारो से ना राष्ट्रीय न्यूज चैनलों से संबंध है। फर्जी पत्रकार कवरेज दौरान पत्रकारों साथ दुर्रव्यहार कर उनका स्थान छीन लेते है। जिससे पत्रकारों का अपमान होता है।फर्जी पत्रकारों द्वारा अधिकारियों पर दबंगी दिखाकर शासकीय विज्ञापन हड़पने जेसा कृत्य किया जा रहा कई अधिकारी और नेता इन फर्जी पत्रकारों का उपयोग अपनी रंजिश निकालने के लिये करते है। जिससे पत्रकारों की छवि धूमिल होती है।दतिया में पत्रकारों की मांग पर पत्रकारिता महाविद्यालय खोला गया। जिसमें विद्यार्थी अध्यनरत होकर जो पत्रकारिता की फील्ड में आये हैं फर्जी पत्रकारों के कारण उन शिक्षित पत्रकारों के कैरियर पर भी असर होतायह फर्जी पत्रकार अधिकांश थानों और सरकारी संस्थानों के ईर्द गिर्द देखे जाते है। इनको प्रतिबंध किया जाये।पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि ऐसे फर्जी पत्रकारों के कारण प्रयागराज में जो घटना हुई है वह निंदनीय है। दतिया में वी आई पी आवागवन रहता है। हम पत्रकारों द्वारा प्रशासन को आगाह किया जा रहा है। इन पर शीघ्र प्रतिबंध हो प्रेस आई डी के साथ प्रेस लिखे वाहनों की जांच की जाए।जनसंपर्क अधिकारी से मिलकर पत्रकारों ने बताया कि नवीन लिस्ट बनाई जायें। उन्हीं पत्रकारों को कवरेज हेतु अनुमति दी जावें । जो प्रेस व चैनल व जनसंपर्क से संबद्ध हो। पत्रकारों की मांग है सोशल मीडिया जो गैर कानूनी है उसको शासकीय कव्हरेज वी आई पी आगमन कव्हरेज के लिए प्रतिबंधित किया जावे।ज्ञापन सौपने वालो में मनोज गोस्वामी, अशोक शर्मा, संतोष तिवारी, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, जितेंद्र गोस्वामी,रामू प्रजापति, अशोक दातरे, पंकज श्रीवास्तव, हनीफ खान, नयन गोस्वामी, राजेंद्र पटवा, अनवर खान, विकास सेन, रूपेश सेन, प्रदीप गोयल, संगम कुशवाह, भैया दातरे, राधा बल्लभ सरबारिया, राजीव मिश्रा, आशुराज शर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, रोशन शुक्ला, मनीष सेन, विजय गुप्ता, रामजी राय आदि मौजूद रहे।     चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ( जिला ब्यूरो)
मोनं 8878817011