करैरा,छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्रों को कक्षा में मानसिक व भौतिक रूप से उपस्थित होना जरूरी है:

डीईओ राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी ने करेरा में चल रहे प्रशिक्षण में की सहभागिता, शिक्षकों से प्रश्न पूछे, सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन को एक घंटे से अधिक समय तक विस्तार से समझाया, करैरा (शिवपुरी): विकासखंड करेरा एवं नरवर के 47 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के 94 शिक्षकों को सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन का प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय करेरा में  13 मई से 16 मई तक आयोजित हो रहा है। जिसमें आज जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने सहभागिता की एवं उन्होंने शिक्षकों से प्रशिक्षण में अनेक प्रश्न पूछे,जिसको शिक्षकों ने बखूबी बताएं। उन्होंने सतत व्यापक अधिगम मूल्यांकन के बारे में विस्तार से एक घंटे से अधिक समय तक समझाते रहे और इन्हीं को लेकर शिक्षकों से प्रश्न भी पूछे। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए छात्र का फिजिकल और मानसिक रूप से कक्षा में उपस्थित होना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से अपने खुद के बच्चों के प्रोग्रेस कार्ड देखने के बारे में पूछा कि आपने कभी बच्चों के प्रोग्रेस कार्ड देखे हैं। प्रोग्रेस कार्ड में  विषय के नंबरों के नीचे जो रिपोर्ट होती है वही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक होती है। बच्चों में सेल्फ रिस्पांसिबिलिटी, जागृत करना, स्वयं अनुभूति, स्वप्रेरणा से किए गए कार्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। शिक्षक इस दृष्टिकोण, सोच से कक्षा में पहुंचे, तभी छात्रों को इस प्रशिक्षण का लाभ मिल सकेगा।उन्होंने बताया कि छात्रों को खेल में, नृत्य में हर समय शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने कई उदाहरण भी स्वप्रेरणा के सुनाएं। प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य अरविंद यादव, मॉडल स्कूल के प्राचार्य मुरारी लाल गुप्ता, प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर संजीव अग्रवाल, आरसी जाटव, नरेंद्र श्रीवास्तव, महेश स्वर्णकार,सुनील श्रीवास्तव,मुकेश शर्मा सहित वरिष्ठ शिक्षक बृजेंद्र सिंह बैस,संजू दुबे, कविता लोधी, पूजा शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा,भानु भार्गव सहित सभी प्रशिक्षनार्थी उपस्थित थे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303