दतिया पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शर्मा जी के आदेश से एवं अति 0 पुलिस अधीक्षक श्री मान कमल मोर्य , एस.डी.ओ. पी . श्री दीपक नायक जी के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे अपराधियों की धर पकड़ के सम्बंध में विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 30.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर से पलोथर से जलालपुर जंगल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की पुलिया पर से अपराध करने की नियत से घूम रहे अवैध लोडेड कट्टाधारी आरोपी को थाना जिंगना पुलिस द्वारा बडी तत्परता एवं मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पकड़ा गया व उसके कब्जे से एक 315 वोर का लोडेड कट्टा जप्त कर उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नितिन उर्फ नीत्तू यादव पुत्र नंदू उर्फ नंदकिशोर उम्र 19 साल निवासी पलोथर का होना बताया आरोपी के बिरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । . उक्त कार्य में सहारनीय भूमिका थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा, प्र.आर . 238 संजीव कुमार , आर . 1015 राजीव , आर . 82 दिलीप प्रधान , आर . 54 दीपेश अमर , आर . 321 गिर्राज , आर . चा . 626 विवेक शर्मा , आर . 421 सुरेन्द्र की अहम भूमिका रही ।
पत्रकार,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव मो नं 8878817011
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303