दतिया,युवा गहोई सेना के संस्थापक चर्चित समाजसेवी अभय की मिशाल कायम एक असहाय की आर्थिक मदद लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की लगाई गुहार।

सोशल मीडिया पर डाला मैसेज पल भर में ही मदद का करवा बढ़ता गया।कुछ ही समय में लाखो रुपए पहुंचे खाते में दतिया,सतना की अनुष्का गुप्ता जब कोचिग से घर लौट रही थी उनका एक्सीडेट हो गया 6-7 साल इलाज चला तथा आर्थिक तंगी के कारण पिता प्रमोद गुप्ता इलाज नही करवा पाए सब कुछ बेटी के इलाज मे लगा दिया जब कुछ नही बचा तो बेटी की हालत देखकर पिता प्रमोद गुप्ता ने जान गवा दी जैसे ही प्रदेश के चर्चित समाज सेवी पीडितो और जरूरतमंदो की दिन रात मदद व सहयोग करने वाले युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी को सोशल मीडिया से जानकारी लगी वो तत्काल सतना पीडित परिवार से मिलने पहुचे तथा समाजसेवी अभय अपनी टीम के साथियो के साथ पीडित परिवार से मुलाकात की व अपनी परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं वक्त कर समाज बन्धुओ से इकट्ठी की गई 58000 हजार की नगद सहायता राशि पीडित परिवार को दी व जीवन पर्यान्त हर सभंव मदद का भरोसा दिया और आर्थिक तंगी से जूझ रही अनुष्का गुप्ता की मदद के लिए तुरंत समाजसेवी अभय ने सोशल मीडिया पर पेपर में छपी पूरी जानकारी के साथ व्हाट्सएप ग्रुप सहित अपने मित्रो,सगे संबंधियों,समाज सेवियों को पर्सनल मैसेज डाला और विनम्र आग्रह कर मदद की गुहार लगाई। सभी ने समाजसेवी अभय नेताजी के मैसेज को सत्यापित कर मदद करने के लिए तेजी से आगे आए और मदद का करवा बढ़ता ही चला गया। आज तक अनुष्का बिटिया के खाते में मदद व सहयोग के माध्यम से लगभग 4-5 लाख से ऊपर जमा हो गया इस दौरान अनुष्का बिटिया का कहना है कि मुझे सामाजिक बंधुओ का आपार,स्नेह,आशीर्वाद मिला तथा अभय भैया जैसा मानवता प्रेमी समाजसेवी पहली बार देखा ना कोई पहचान फिर भी इतनी दूर आकर हमारे परिवार के दुख मे शामिल हुए एक भाई के रूप मे अपना कर्तव्य निभाया व अभय भैया और उनके साथियो ने 58000 रूपए की नगद सहायता राशि दी हमारा परिवार हृदय से आभारी है। पर मेरी एक गुजारिश है कि परिवार को चलाने के लिए कोई स्थाई जॉब मिल जाएं तो बेहतर होगा। इसमें आप सभी मेरी मदद करे। समाजसेवी अभय नेताजी का कहना है कि अनुष्का के जॉब के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और आर्थिक मदद भी जारी रहेगी । में सोसल मीडिया सहित,मोबाइल से बात करके भी लोगो से आर्थिक मदद के लिए विशेष आग्रह करूंगा। इस अवसर पर भाजयुमो मंडल मंत्री अरूण गुप्ता परीछा,राज सेठ,सचिन गुप्ता बेटू,शिवम चौधरी आदि उपस्थित रहे। वहीं समाजसेवी अभय गुप्ता ने अपने साथियों के साथ सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को पीड़ित परिवार की मदद हेतु आवेदन देकर चर्चा की और सरकार की योजना का पूरा लाभ मिले इसका आग्रह किया।                                   चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जिला ब्यूरो दतिया        मोनं 88788 17011                              राजेंद्र गुप्ता सम्भागीय हैड मो नं8435495303