करैरा, पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ 3 स्मैकियों को मोटरसाइकिल एवं 2 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार।

करैरा,करीब 3 लाख 87 हजार रुपये का माल हुआ बरामद*करैरा :- नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के कार्यभार संभालते ही करेरा में स्मैक के तस्करों पर लगातार कार्यवाही करने का सिलसिला शुरू हो गया है इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश प्रताप सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया तथा करेरा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति हीरो हौंडा मोटरसाइकिल से झांसी की तरफ से करैरा की ओर स्मैक बेचने के लिए करेरा आ रहे हैं मुखबिर के बताए हुए स्थान पर करेरा पुलिस ने मय दल बल के चैकिंग पॉइंट लगाया एवं मुखबिर के द्वारा बताई गई मोटर साईकिल से सवार होकर 3 युवक निकले जिन्हें पुलिस ने पकड़कर तलाशी ली । तो उनके पास से 20 ग्राम स्मैक कीमत 3 लाख रुपये , मोटरसाइकिल , तौल कांटा एवं 2 जिंदा कारतूस समेत करीब 3 लाख 87 हजार रुपये का माल जब्त किया । पकड़े गये 3 आरोपियो में एक आरोपी नाबिलग था । जबकी  दो आरोपी   संतोष केवट पुत्र खेमराज केवट उम्र 19 वर्ष एवं शिवम केवट पुत्र प्रमोद केवट उम्र 19 वर्ष निवासी महुअर पुल के पास पकड़े गये । नाबालिग आरोपी करैरा में खटीक मोहल्ले  वार्ड 14 का निवासी  था ।   कार्यवाही में मुख्य भूमिका करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ,उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक बीआर पुरोहित,प्रधान आरक्षक दुर्गाचरण शर्मा ,आरक्षक सोनू पांडे ,अनूप द्विवेदी,चन्द्रशेखर मीणा,सतेंद्र सिकरवार, गजेंद्र शर्मा आदि की मुख्य भूमिका रही ।करैरा पुलिस की कार्यवाही से स्मैक तस्करों में हड़कंप है एवं स्मैक बेचने बालो में भय व्याप्त है ।                                                    पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303