करैर,नगर में 10:00 बजे के बाद नहीं बज सकेंगे डी.जे.टी आई शर्मा शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश।
करेरा नवागंतुक थाना प्रभारी सुरेश चंद शर्मा ने आज शांति समिति की बैठक आयोजित कर डीजे बजाने वालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी एवम पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के निर्देश के पालन में निर्धारित डेसीमल पर डीजे बजाएं। व 10:00 बजे रात्रि के बाद बिल्कुल भी ध्वनि प्रदूषण नहीं किया जाएगा,अन्यथा डीजे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने नगर की अन्य समस्याओं जैसे मादक पदार्थों की बिक्री, काली माता मंदिर के सामने अनियंत्रित चार पहिया सब्जी ठेले,बस स्टैंड के सामने सुबह के समय एक मार्ग पूरी तरह बंद होना आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। नगर निरीक्षक सुरेश चंद शर्मा ने सभी को आश्वस्त किया कि उक्त समस्याओं का 7 दिवस के अंदर निराकरण किया जाएगा।सब्जी मंडी के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्थान नियत है, उसी स्थान पर थोक सब्जी मंडी लगाए जाने का सुझाव दिया गया। बैठक में सीएमओ ताराचंद धूलिया, नगर के डीजे संचालक सहित शांति समिति के सदस्य,एवं पत्रकार गण मौजूद थे। पत्रकार पृमोद जैन 9425489860 पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303