राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतुकार्य करने वाली देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेड आर यू सी सी उत्तर मध्य रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने करैरा जिला शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश पाठक की रेलसेवा के प्रति रुचि को देखते हुए समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है ।क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने श्री पाठक को बधाई देते हुए रेल यात्रियों के समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है। ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे । शुभकामना और बधाई देने वालों में ओमप्रकाश शिवहरे अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन शिवपुरी, प्रमोद भार्गव ,योगेंद्र पांडे, जुगल किशोर शर्मा, नरेंद्र तिवारी, अखिलेश दुबे,अशोक दुबे, बाबू खान, हरकिशन चौरसिया, संजय गुप्ता, कौशल भार्गव, राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद जैन, सौरभ भार्गव, शलभ तिवारी, पालनपुर मंत्री हेमंत शर्मा, चंद्रभान सिंह परमार, हृदेश पाठक, दीपक शर्मा, हीरोज खान, भयन खान आदि करैरा नगर के सम्मानित पत्रकार बंधु एवं डॉ राम कुमार शुक्ला, सतीश श्रीवास्तव, सुरेश बंधु, डॉ अरविंद बेडर, धनीराम यादव एडवोकेट, लवकुश चतुर्वेदी एडवोकेट, महेश तिवारी रिटायर्ड शिक्षक, गोपाल चौधरी, एवं नानूराम यादव आदि अनेक वरिष्ठ जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303