दतिया,नवनीत ने महिला के लिए किया रक्तदान रक्तदान करके किसी को जीवनदान दे ।

अभय.दतिया के इंदरगढ़ निवासी नवनीत गुप्ता ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई है दरअसल अस्पताल में पीड़ित महिला को A+ रक्त की नितांत आवश्यकता थी। उसके जान पहचान वालों से संपर्क किया गया, लेकिन रक्त उपलब्ध नहीं हो पाया। बाद में दतिया के लोकप्रिय युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी से संपर्क किया गया। उनकी पहल पर नवनीत गुप्ता भैया रक्तदान करने के लिए तैयार हुए। रानू यादव ने 4वी बार रक्तदान किया। व समाजसेवी अभय नेताजी अपने साथ रक्तदाता नवनीत गुप्ता को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और रक्तदान कराया। उन्होंने प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करने का संकल्प लिया। तथा रक्तदान करते हुए रानू यादव ने रक्तदान करते समय सभी से रक्तदान करनी की अपील की तथा रक्तदान सभी को करना चाहिए इस अवसर पर अंकित श्रीवास्तव,अभय व ब्लड बैंक के कर्मचारी आदि युवा उपस्थित रहे।                                     चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव (जिला ब्यूरो दतिया)
 मोनं 8878817011
राजेद्र गुप्ता मो नं 8435495303 संभागीय हैड