करैरा,गोविंद गोकुल आयो, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, साध्वी ऋतंभरा जी के भजनों पर श्रोता झूम उठे।
साध्वी ऋतंभरा के श्री मुख से कथा के चौथे दिवस कथा सुनने बड़े-बड़े नामचीन हस्तियां सहित हजारों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे करेरा (शिवपुरी): विगत 27 अप्रैल से चल रही श्रीमद्भागवत कथा मेंराष्ट्रीय वक्ता साध्वी रितंभरा जी ने श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस कृष्ण जन्म की कथा सहित भरत रहुगन राजा सहित भगवत पुराण के पंचम एवं सस्टम स्कंध की कथा सुनाई। उन्होंने भरत जी नन्हे मृग के प्रेम की कथा सुनाई, उनके भजनों से श्रोता झूम उठे, नाच उठे, पूरा पांडाल भक्ति मय हो गया। उनके द्वारा भजनों में राघव दीनदयाल हो, सुधि लेना हमारी, कौशल्या के लाल हो सुध लेना हमारी। यह चिड़िया राम की बड़े हैं काम की, चुग चुग दाना खाती है, गुनगुन गाना गाती है सहित अनेक भजन अपने श्री मुख से सुनाएं। साध्वी रितंभरा जी ने प्रहलाद होलिका की कथा,अजमल हिरण कश्यप, देवासुर संग्राम सहित अनेक कथा सुनाते हुए कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है। क्योंकि बुद्धिमानो को एकजुट करना बहुत मुश्किल होता है। श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस क्षेत्र की नामचीन हस्तियां मौजूद रही। उनमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी विजय शर्मा, आइटीबीपी आरटीसी के डीआईजी सुरेंद्र खत्री सपत्नीक, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी,श्री भदौरिया,एसडीएम दिनेश शुक्ला, आसपास क्षेत्र के अनेक पूर्व विधायक, जनपद अध्यक्ष पुस्पेंद्र जाटव , जनप्रतिनिधि गण सहित क्षेत्र की हजारों की संख्या में जनमानस कथा श्रवण करने उपस्थित थे।साध्वी श्री ऋतंभरा जी ने कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं पूर्व विधायक करेरा यजमान जसवंत जाटव से कहा कि जो धर्म का कार्य करता है उसके साथ सर्व समाज खड़ा रहता है। मैं आपके आग्रह पर ही करेरा की कथा सुनाने आई हूं। 3 मई को प्रातः 9:00 गुरु दीक्षा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है, आयोजकों ने अपील की है कि जो लोग गुरु दीक्षा लेना चाहते हैं वह 3 मई को प्रातः 9:00 बजे गुरु दीक्षा ले सकते हैं। सभी श्रोताओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303