*दतिया, गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दिखाया मानवता का भाव घायलो को स्वयं की गाड़ी से पहुचाया अस्पताल*

दतियाआज रविवार रात्रि प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र अपने काफिले सहित झांसी-दतिया रोड पर निकल रहे थे,तभी रास्ते मे उन्होंने देखा कि 2 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं और सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे हैं तभी उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवा कर घायलों की मदद की। इसी दौरान घटनास्थल पर कई लोग मौके पर थे सभी गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मानवता का भाव दिखाते हुए तत्कात प्रभाव से काफिले को रोका एवं घायलों को देखा उनसे बातचीत की एवं अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया तथा CMHO सहित डॉक्टरों को फोन कर घायलो का  तत्कात इलाज शुरू करने के निर्देश दिए।
👉चंद्रपकाश श्रीवास्तव ( जिला ब्यूरो दतिया)    मोनं 8878817011
राजेंद्र गुप्ता संभागीय हेड मोनं8435495303