करैरा | अमर शहीद तात्या टोपे दिवस मनाया गया अमर रहें के गूंजे नारे ।

करैरा | अमर शहीद तात्या टोपे दिवस मनाया गया अमर रहें के गूंजे नारे।

करैरा, अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर स्थानीय मंगल पांडे स्मारक पर एक भव्य आयोजन कर करैरा के गणमान्य नागरिकों, राजनेताओं, समाजसेवियों , शिक्षा विभाग के अधिकारियों शिक्षकों पत्रकार, साहित्यकारों और स्कूली छात्र छात्राओं ने हुतात्मा अमर शहीद तात्या टोपे को नमन किया.सर्वप्रथम जनपद पंचायत पर आयोजन की शुरुआत करैरा एसडीएम दिनेश चन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैरा ब्रम्हेन्द्र गुप्ता के संयोजन में हुई. अमर शहीद तात्या टोपे के चित्र पर मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने माल्यार्पण किया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की.जनपद पंचायत करैरा से एक रैली के रूप में तथा गगनभेदी राष्ट्र भक्ति के नारे लगाते हुए अमर शहीद मंगल पांडे स्मारक पर एक सभा हुई जिसमें साहित्यकार प्रभुदयाल शर्मा, समाजसेवी सुरेश बंधु, नारायण प्रसाद गेडा़, बी आर सी सी विनोद तिवारी, नफीस खान, हेमंत शर्मा, ने अपने विचारों के माध्यम से अमर शहीद के जीवन और उनके संघर्ष की गाथा सुनाई.नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा रावत ने उपस्थित अतिथियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने अमर शहीद तात्या टोपे को नमन किया. कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव ने किया तो वही आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रह्मेन्द्र गुप्ता जनपद पंचायत करैरा के द्वारा किया गया.             पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303