करैरा, दिनारा वर्ष 2014 में अवैध हथियार रखने(आर्म्स एक्ट) का हुआ था मामला दर्ज ।दिनारा थाना क्षेत्र के थनरा चौकी पोलिस ने सोमबार की सुबह मुखबिर की सूचना से 9 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रघुबंश कुमार सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के दुवारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत करैरा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देश पर थाना प्रभारी रामराजा तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सतीश जयंत ने ग्राम सेमरा रोड़ से वर्ष 2014 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामदास पुत्र सरमन परिहार उम्र 40 साल निवासी खिरिया जागीर हाल निवास ग्राम कडोरा लोधी थाना दिनारा पर वर्ष 2014 में अवैध हथियार (आर्म्स एक्ट) का मामला दर्ज हुआ था मामला न्यायालय में लंबित है आरोपी तभी से फरार था जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सतीश जयंत,आरक्षक अंकित सिंह,मधुर श्रीवास्तव, सैनिक यशपाल यादव की भूमिका रही।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303