करैरा,प्रख्यात कथा वाचक साध्वी ऋतंभरा जी की भागवत कथा 27 अप्रैल से होने वाली कथा का करैरा में ध्वजारोहण वा भूमि पूजन हुआ संपन्न।

करैरा- ध्वजारोहण व भूमि पूजन हुआ सम्यन्न अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा 27 अप्रैल से 4 मार्च तक भागवत कथा ज्ञान गंगा का रसास्वादन नगर के दयाल मैरिज गार्डन में कराया जाएगा। सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पावन कार्य हेतु भूमि पूजन चैत्र शुक्ल द्वादशी सोमवार 3 अप्रैल को साधु संत व विद्वान ब्राह्मणों सहित वृंदावन से पधारी ऋतंभरा जी की शिष्या सत्यप्रिया दीदी व सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, इस अवसर पर बगीचा सरकार धाम करेरा से रुद्र चेतन पुरी जी महाराज ,आचार्य ब्रह्मदेव जी शास्त्री झंडा वाले ,जीतू दाऊ महाराज, रामू दाऊ महाराज एवं श्रीमती प्रभा-जसवंत जाटव जाटव पूर्व विधायक व अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य पशुधन कुक्कुट विकास निगम सहित उनके परिवार के सभी सदस्य व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । जसवंत जाटव ने कहा कि यह पुनीत पावन कार्य मेरे अकेले का नहीं यह समस्त क्षेत्रवासियों का है मैं तो केवल निमित्त मात्र हूं ,सभी क्षेत्रवासियों से मैं आग्रह करता हूं कि अपना अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । 27 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा का आयोजन होगा जिसमें संपूर्ण क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल होंगे ,कथा श्रवण करने सभी क्षेत्रवासी सहित संपूर्ण प्रदेश से नेता राजनेता व मंत्रिमंडल के सदस्यों के पहुंचने की भी संभावना है जो साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा सुनाई जा रही कथा का रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाएंगे।                                  पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303