दतिया,स्टार ऑफ द एनडीपीएस में मिला 121 बच्चों को पुरस्कार एनडीपीएस देता है संस्कारी शिक्षा डॉ, एम, एल, सोनी।

दतिया , विभिन्न चैनलों के माध्यम से , विभिन्न हस्तियों से रूबरू होता हूँ,  लेकिन आज हमने  न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के पढ़ाई के स्टार बच्चों को स्टार ऑफ द  एनडीपीएस सहित इंटेलीजेंट, एक्सीलेंट, बेस्ट पुरस्कार दिए ,तो मेरा मन गदगद हो गया । शून्य से शिखर तक पहुँचने वाले स्कूल हेड  डॉ. आलोक सोनी हम सभी के गौरव है , डॉ.सोनी अपने क्षेत्र के, अपने काम के स्टार हैं । मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ कि पढ़ाई के मामले में न्यू दतिया पब्लिक स्कूल अब्बल भूमिका में है।  एनडीपीएस देता है संस्कारी शिक्षा ।  उक्त विचार डॉ आलोक संस्थान के तत्वाधान में न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण " स्टार ऑफ द एनडीपीएस"  समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से , विभिन्न  टीवी चैनलों के हेड , सुप्रसिद्ध शिक्षाविद , प्रो. डाॅ. एम.एल.सोनी ने व्यक्त किए। अध्यक्षता दस इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल में सम्मानित स्कूल चेयरमैन डॉ. आलोक सोनी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में दतिया वन विभाग के रेंज आफीसर आमिर खान उपस्थित थे । स्वागत भाषण स्कूल प्राचार्य श्रीमती संध्या सोनी ने प्रस्तुत किया  । इस अवसर पर , मेथमेटिक्स के राशिद अली , ठेकेदार,  हर्षित खरे,  उपस्थित थे । संचालन स्कूल डायरेक्टर महिमा सोनी ने किया । समारोह में  शिक्षाविद डॉ.एम.एल.सोनी  , डॉ. आलोक सोनी ,रेंज आफीसर आमिर खान,  ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम आने वाले बच्चे शिवांश अहिरवार , कुनाल सोनी , काव्यांशी किरार , चांदनी कुशवाहा , हिमांशु प्रजापति , आलिया नरवरिया ,सोम्या कोरव , अहिरवार , नंदनी नरवरिया  सहित कुल 8 बच्चों को स्टार ऑफ द एनडीपीएस , 8 बच्चों को इंटेलिजेंट ऑफ द एनडीपीएस , 8  बच्चों को एक्सीलेंट ऑफ द एनडीपीएस , 97 बच्चों को बेस्ट ऑफ द एनडीपीएस कुल 121  बच्चों को प्रमाणपत्र , शील्ड,रिजल्ट सीट  प्रदान करके पुरस्कृत किया । इस अवसर पर आर.टी.ई.  में पढ़ रहे बच्चों में से 16 बच्चों को  पढ़ाई में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया गया  । इस अवसर पर रेंज आफीसर आमिर खान ने प्रेरणादाई उद्बोधन देते हुए कहा -- " सफलता शोर्टकट से नहीं मिलती , इसके लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती है , एनडीपीएस के बच्चों ने कडी़ मेहनत करके ही ,स्टार  आफ द एनडीपीएस  पुरस्कार प्राप्त किये । हां मैं कह सकता हूं कि एनडीपीएस में पढ़ते हैं  स्टार बच्चे ।" समारोह में प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. एम. एल. सोनी , आमिर खान को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. आलोक सोनी ,संध्या सोनी ने  शॉल, श्रीफल ,स्मृति चिन्ह ,भेंट करके सम्मानित किया ।  इस अवसर पर श्याम लाल प्रजापति, सोम्या यादव , अंजलि कोरव , सीमा अहिरवार , मिथलेश प्रजापति , प्रियंका कुशवाहा , प्रतीक्षा वर्मा  सहित अनेको  छात्र- छात्रायें अभिभावकगण , गणमान्य नागरिक उपस्थित  थे । आभार स्कूल डायरेक्टर अनुभूति सोनी ने व्यक्त किया ।                                                     चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, ( ‌जिला ब्यूरो चीफ)        खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें                   मो नं, 8878817011                              राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303