कोलारस,पूर्व विधायक के खास गुर्गे द्वारा खेत में खड़ी सरसों को काटकर की चोरी का माल के बटवारे का ऑडियो हुआ वायरल।

कोलारस, दुर्जन यादव जो कि पूर्व विधायक के बहुत ही खासम खास है यह बात जग जाहिर है दुर्जन यादव ने इंदार गांव में रातो रात अपने हार्वेस्टर से दूसरे के खेत से सरसो की चोरी कर काट ली । चोरी की गई सरसों के हिस्से का हिसाब किस तरह बटवारा हुआ और पुलिस प्रशासन को किस तरीके से पॉवर के साथ पैसों से खरीदा जाता है ऐसे हैं हमारे आजकल के बड़े-बड़े नेताओं के सिपाही जो आम लोगों को किस तरह लूट का सूट चोरी करके प्रशासन पर दबाव बनाया जाता है और आम जनता को इन जैसे बड़े-बड़े चोरों से कैसे बचा जाए क्योंकि ऐसे बड़े-बड़े चोरों को बड़े-बड़े हमारे जनप्रतिनिधि और नेता पालते हैं अगर इस तरह से हमारे यहां बड़े-बड़े रसूल रखने वाले लोग ही खड़ी हुई फसल से चोरी कर सकते हैं तो फिर हमारे आम जनता या छोटे लोग कहां जाएंगे और क्या करेंगे लेकिन गनीमत यह रही कि यह चोरी की ऑडियो वायरल होने के कारण ऐसा पकड़ में आया है इसलिए यह सामने आ गया वरना ऐसे चोरों पर ना तो पुलिस और ना ही आम जनता शक करेगी इसलिए चोरी की वारदात करने वाले पकड़ में नहीं आते देखते हैं थाना प्रभारी इन बड़े जोरों पर कार्रवाई करती है या नहीं यह सब जांच का विषय है सोचिये जब ये चोरी तक कि घटिया हरकत कर सकते है तो जब इनके आका विधायक रहे होंगे तब इन्होंने क्या क्या किया होगाअब देखते है पुलिस प्रशाशन इन पर क्या कार्यवाही करती है।आप भी सुनिए इनकी चोरी की कहानी इन्ही की जुबानी