खर‌ई,हिंदू नववर्ष व रामनवमी से पहले खरई में निकला भव्य जुलूस, जय श्री राम के नारों से गूंजा गांव।

कोलारस - अनुविभाग के खरई कस्बे में भगवान राम के  जन्मोत्सव रामनवमी व हिंदू नववर्ष के चलते शनिवार को  खरई में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ एक विशाल भगवा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बजरंग दल द्वारा आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा और वाहन रैली भी निकाली गई, जिससे पूरा गांव राममय हो गया। रामभक्तों द्वारा पूरा गांव केशरिया झंडे-झंडियों से सजाया गया था, वहीं परंपरागत रूप से चिलावद रोड़ स्थित हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को देखने मार्ग में सैकड़ों की भीड़ मौजूद रही। खरई में निकली भगवान राम की शोभायात्रा का दुकानदारों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। इस रैली में बजरंग दल के वरिष्ठ सदस्यगणों के अलावा खरई खंड के अध्यक्ष मलखानसिंह धाकड़, व युवाओं की तादात अधिक रही। इस रैली के सफ़ल आयोजन पर युवा समाजसेवी नरोत्तम वर्मा खरई ने बताया कि हमारे गांव में प्रारंभ से ही धार्मिक कार्यक्रम होते आए हैं, परंतु आज जो भगवा रैली का आयोजन किया गया उससे सम्पूर्ण क्षेत्र में एक सकारात्मक ऊर्जा व एक - दूसरे के प्रति भाईचारे का संदेश इस रैली के द्वारा जरूर गया है।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303