शिवपुरी,छात्र भय मुक्त होकर परीक्षा दें- डीईओ समर सिंह राठौर ने आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण।
शिवपुरी, 17 मार्च 2023/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली वर्ष 2022-23 अंतर्गत आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल परीक्षा के तहत जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने आज शुक्रवार को जिले में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का अपने निरीक्षण दल के साथ निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि का भी जायजा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर एवं निरीक्षण दल में ब्रजेंद सिंह बैस ने विकासखण्ड करैरा अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। जिनमें शा.उ.मा.वि. कन्या करैरा, शा.उ.मा.वि. उत्कृष्ट करैरा, अशा. सेक्रेट हार्ट एकेडमी खैराघाट, अशा. सरस्वती शिशु मंदिर करैरा, अशा. हैप्पीनेस पब्लिक करैरा, शा.उ.मा.वि. दिनारा व शा.मा.वि.दिनारा है। सभी केंद्रों पर व्यवस्था चाक-चौबंद पाई गई।इस दौरान सभी केंद्र अध्यक्षों को भी उचित दिशा निर्देश दिए। छात्रों से भी चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भय मुक्त होकर परीक्षा दें, किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। जानकारी के अनुसार आज कक्षा 10 हाईस्कूल का अंग्रेजी प्रश्न पत्र की परीक्षा थी, जिसमें करेरा विकासखंड के सभी 9 परीक्षा केंद्रों में 3334 कुल छात्रों में से 3190 छात्रों ने परीक्षा दी। 144 छात्र आज के प्रश्न पत्र में अनुपस्थित रहे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303