*आइटीबीपी आरटीसी करेरा द्वारा एन एस एस के बच्चों को हथियारों की दी जानकारी*

*आइटीबीपी आरटीसी करेरा द्वारा एन एस एस के बच्चों को हथियारों की दी जानकारी*   स्नातक महाविद्यालय करैरा द्वारा  प्राचीन गणेश मंदिर करैरा पर आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय एन एस एस शिविर के पांचवे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार कोली के मार्गदर्शन में सेवकों द्वारा नगर में स्वच्छ्ता रैली निकाली गई जो बाद में आई टी वी पी  आर टी सी  करैरा पहुंची जहाँ आई टी बी पी आर टी सी के अधिकारियों द्वारा  हथियारों की जानकारी के साथ-साथ पहाड़ पर चढ़ने,एवं ,परेड की जानकारी भी दी गई। वाद में वौद्धिक सत्र में उप महानिरीक्षक आर टी सी श्री सुरेंदर खत्री जी  द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक स्वयं सेवक के रूप में हम किस प्रकार देश की सेवा कर सकते है लीडर शिप कैसे विकसित करें आदि बिभिन्न विषयों की बारीकी से  जानकारी दी साथ ही आपके द्वारा सप्ताह में एक दिन परेड करवाने की भी बात कही छात्र/छात्राओं के उत्साह वर्धन के लिए आपके द्वारा सभी को एन एस एस की टोपी भेंट की साथ हीं कहा की आई टी बी पी से जितना सहयोग होगा वह अवश्य करेंगे। इस अवसर पर  एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार कोली  के साथ  शिविर के दल नायक डॉ देवेंद्र कदम,लखनकुशवाह ,पत्रकार प्रमोद जैन,कौशल भार्गव,हरि साहू  सहित चंद्रांशी सोनी, राजीव परिहार, राजीव करारिया , निहारिया तिवारी, अनुष्का कुशवाह , मीनू दुवे , करिश्मा खटीक, मुस्कान खटीक, शिखा परमार,  सोनम महते,कीर्ति कुशवाह,जय कुशवाह  सहित 40  छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए डॉ देवेंद्र कुमार कोली द्वारा कहा गया की आज का यह दिन हम सभी शायद ही कभी भूल पाएंगे जो प्रेम और प्यार हमें आईटीबीपी पहुंचकर आरटीसी के समस्त अधिकारियों ने दिया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है।                 पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303