करैरा विधानसभा के ग्राम समोहा में आंगनबाड़ी पर दबंगों ने किया कब्जा बांधे जानवर।

जानकारी के अनुसार करैरा विधानसभा के ग्राम समोहा में तहसीलदार अजय कुमार परसेडिया ,राजस्व अमले के साथ पहुंचे जहां आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाया गया। और आंगनवाड़ी केंद्र बाउंड्री वॉल के अंदर  भैंसे बंधी हुई थी साथ ही आंगनबाड़ी की बिल्डिंग के ऊपर भी दबंगों द्वारा सामान रखकर कब्जा कर रखा था ऐसा प्रतीत होता था जैसे आंगनवाड़ी कभी खुलती ही नहीं थी।जिस पर तहसीलदार करैरा अजय कुमार परसेडिया, द्वारा मौके पर ही पटवारी को निर्देशित किया गया। कि तत्काल जानवरों को हटाया जाए इसके साथ ही आंगनवाड़ी की बिल्डिंग पर रखे सामान को भी हटाया जाए। आंगनवाड़ी केंद्र को खाली कराया जाए जिससे आंगनवाड़ी समय पर संचालित हो सके और बच्चों को सुविधा मिल सके और आंगनबाड़ी केंद्र पर कब्जा करने वाले कमल सिंह पुत्र शिवदयाल लोधी एवं मनोज पुत्र गरीबा साहू दोनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जुर्माने की कार्यवाही की जाए।  ‍‌ ‌‌‌‌ ‌‌    ‌‌    पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं‌‌ 8435495303