खोड, आसपुर,श्री धाय महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट‌का शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम द्वारा किया गया।

आसपुर ,टुरूर्नामेंट के शुभारंभ दिन तालबेहट उप्र इलेबन ने शिवपुरी मप्र को 51 रनों से हराकर जीता पहला मुकाबला  पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने बाले खोड़ कस्बा से पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम आसपुर में पिछली वर्ष की भांति इस बार आयोजक नीरज सर द्वारा  खेल मैदान में 1 फरवरी 2023 से जिला स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है जिसमें बताया गया है कि कुल 16 टीमें ही भाग लेंगी और इतना ही नही जो दूरदराज आने वाली टीमें से किसी भी प्रकार की कोई एंट्री फीस नही ली जायेगी यहां तक कि अगर टीम रात्रि ठहरना चाहे तो उनके लिए भोजन के साथ रुकने कि भी व्यवस्था पूर्ण रूप से की जायेगी इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के साथ उत्तरप्रदेश, व राजस्थान की टीमें शामिल है इस प्रकार प्रतियोगिता में भाजपा जिला अध्यक्ष  राजू बाथम ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बाथम जी ने टूर्नामेंट के स्टंप पर बंधे रिविन को काटकर विधि विधान से प्रतियोगिता को शुरू कराया है वहीं आयोजक समिति द्वारा सबसे पहले टूर्नामेंट में मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट  कर ‌स्वागत किया गया। इसके साथ ही  टूर्नामेंट में परसाद वितरण की व्यवस्था की गई उसे संचालित किया।श्री धाय महादेव टूर्नामेंट आसपुर के उद्घाटन बाले दिन पहला मुकाबला शिवपुरी मप्र व तालबेहट उप्र के बीच खेला गया जिसमें  20 -20 ओवर के मैच में तालबेहट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में पूरी टीम ऑलआउट होकर यशप्रताप के 48 निजी स्कोर के साथ कुल 153 रनों का लक्ष्य शिवपुरी टीम को दे पाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवपुरी इलेबन टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआती ओवर से ही विकिट गवाकर टीम के ऊपर दबाब बना लिया इस प्रकार शिवपुरी टीम के बल्लेबाज तालबेहट के बोलरों के सामने ज्यादा कमाल न कर सके और एक के बाद एक विकिट गवाते गए इस प्रकार शिवपुरी इलेबन कुल 101 रन ही बना सकी और 15 ओवर में ही पूरी टीम सिमिट कर ढेर हो गई यह मुकाबला तालबेहट टीम ने आसानी से 51 रनों से जीत कर अपने नाम कर लिया वहीं टूर्नामेंट के आयोजक नीरज सर , एवं समिति अध्यक्ष सोनू जाटव, ने बताया है कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें ही भाग लेंगी जिसमें हमनें विजेता टीम को 81 हजार व उपविजेता टीम को 41 हजार के साथ मेन ऑफ द सीरीज  खिलाड़ी को 21 हजार रुपये की राशि के साथ ही ट्रॉफी कप भेंट किया जायगा इसके अलाबा प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच विनर खिलाड़ी को 11 रुपये व वेस्ट कैच व फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन बाले खिलाड़ी को सील्ड देकर सम्मानित किया जायेगा  टूर्नामेंट के उद्धघाटन में सांसद प्रतिनिधि श्री राजनारायण रूसिया ,द वर्ल्ड मोबाइल करैरा शॉप संचालक अखिलेश जोशी, टूर्नामेंट समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र जाटव ,टूर्नामेंट मंच संचालक श्री धर्मेंद्र सोनी खोड़ , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुलभार्गव, मनोज गुप्ता, हेमराज जाटव,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मो अर्श खान ,डीएस बघेल , पत्रकार आबिद बॉक्स , ताहिर खान, कौशल भार्गव, संदीप तिवारी, राजेंद्र गुप्ता पत्रकार करैरा,, के साथ-साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।             पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303