कोलारस, विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के तीसरे दिन114 लाख की राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण।
शिवपुरी,7 फरवरी 2023/ विधानसभा क्षेत्र कोलारस में विकास यात्रा के तीसरे दिन 114 लाख की राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। आज विकास यात्रा कोलारस विधानसभा की ग्राम पंचायत मकरारा, सरजापुर, मोहरा, सिंगराई, राई, बेदारी सहित 6 पंचायतों में पहुँची जहाँ कुल 132 आवेदन प्राप्त हुए। 7 आवेदनों में से 119 का मौके पर ही निराकरण किया गया। साथ ही 82 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं 32 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नाल प्रतियोगिता, कुर्सी खेल, खो-खो खेल आदि के साथ-साथ विद्यालय, सामुदायिक स्वच्छता परिसर तथा जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण किया गया। शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को जिसमें लाडली लक्ष्मी योजना, पीएम आवास, शौचालय, पेंशन आदि के स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए।लोकार्पण एवं भूमिपूजनविधानसभा क्षेत्र कोलारस में विकास यात्रा के तीसरे दिन 114 लाख की राशि के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। जिसमें 14 लाख 96 हजार की राशि का सरजापुर एप्रोच रोड सरजापुर से गाशाला की ओर का लोकार्पण, 3 लाख 48 हजार की राशि का ग्राम पंचायत सरजापुर सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण कार्य ग्राम सिरनौदा का लोकार्पण, 16 लाख 92 हजार की राशि का ग्राम पंचायत सरजापुर तालाब विस्तार एवं वेस्ट वियर निर्माण का भूमिपूजन, 3 लाख 57 हजार रुपए की राशि का ग्राम पंचायत मोहरा नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर देलाखेडी आश्रम मोहरा का लोकार्पण, 6 लाख 65 हजार की राशि का ग्राम पंचायत मोहरा नाली निर्माण कार्य माखन ओझा के घर से नदी तक का भूमिपूजन, 19 लाख 90 हजार की राशि काग्राम पंचायत मोहरा नवीन अमृत सरोवर तालाब निर्माण कुई ग्राम मोहरा का भूमिपूजन, 2 लाख 60 हजार की राशि का ग्राम पंचायत सिंघरई टीनशेड चबूतरा निर्माण पीपरपुरा बस्ती ग्राम बेंहटरा का भूमिपूजन, 3 लाख 56 हजार की राशि का ग्राम पंचायत सिंघरई डग आउट परकोलेशन टेंक निर्माण रामसिंह के खेत के पास ग्राम सिंधराई का भूमिपूजन, 3 लाख 57 हजार की राशि का ग्राम पंचायत बैडारी नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर बैडारी का भूमिपूजन, 25 लाख की राशि का ग्राम पंचायत राई अम्बेडकर भवन निर्माण हरीजन बस्ती ग्राम राई, 10 लाख 28 हजार की राशि का ग्राम पंचायत राई हयूम पाईप कलवर्ट निर्माण सिद्ध बाबा के पास का लोकार्पण, 3 लाख 57 हजार की राशि का ग्राम पंचायत मकरारा नवीन सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन किया गया। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें मो नं 8435495303