करैरा ,युवाओं को आगे आकर युवा गहोई सेना दतिया जैसा कार्य करना चाहिए- मुख्य अतिथि पहारिया करैरा - नगर मे गहोई भवन बस स्टैंड पर गहोई वैश्य समाज करैरा द्वारा गहोई दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम श्री नाथूराम रेजा , श्री बलदेव प्रसाद महतेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर झंडा वंदन किया कर ध्वज गीत सौरभ लहारिया द्वारा प्रस्तुत किया गया।सभी अतिथियों को मंचासीन कराया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौरासी क्षेत्रीय वरिष्ठ संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश पहारिया, अध्यक्षता गहोई वैश्य समाज सभा करैरा अध्यक्ष द्वारका प्रसाद नीखरा, विशिष्ट अतिथि सुरेश सेठ बंधु, सीताराम बेडर, हरिमोहन अमर, राकेश नगरिया दाढ़ी,महिला मंडल अध्यक्ष श्वेता नगरिया, युवा जागृति परिषद अध्यक्ष रानू बीलैया , स्वामी शरण बरसैया, पत्रकार संजय बिलैया मंच पर मंचासीन रहे।अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन दिए और बताया कि मकर संक्रांति के बाद जो पहला रविवार पडता है उसी दिन गहोई दिवस मनाया जाता है गहोई समाज का पहले अधिवेशन 1914 में राष्ट्रीय स्तर पर गहोई वैश्य समाज को भी नरसिंह पुर के एक गहोई वैश्य श्रीनाथूराम रेजा ने, गहोई वैश्यों का एक संगठन 'गहोई वैश्य महासभा' का गठन करके इसका प्रथम अधिवेशन नागपुर में आयोजित करके संपन्न कराया। लिए श्री बलदेवप्रसाद मातेले ने सहयोग कियावही मुख्य अतिथि ने सभी को गहोई दिवस की बधाई देते हुए कहा की युवा जागृति परिषद बहुत अच्छा कार्य कर रही है युवाओं को एक संगठन तैयार करना चाहिए उन्होंने दतिया मे युवा गहोई सेना अच्छा कार्य कर रही है बैसा ही संगठन तैयार करना चाहिए। मंच का संचालन गहोई समाज के महामंत्री सतीश बिलैया द्वारा किया गया कार्यक्रम में अशोक नौगरईया, राजू नगरिया, योगेश कनकने , शुभम कनकने,नीलेश नौगरइया, भानु सेठ,राहुल सेठ ,सुमित नौगरइया ,दीपक कुचिया,सुमित नीखरा,लक्ष्मी कसाव, पूजा पहारिया, नंदनी तीतविलासी कार्यक्रम में सभी स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।* गहोई दिवस मकर संक्रांति के उपलक्ष में गहोई महिला मंडल करैरा के द्वारा गरीब लोगों को गर्म कपड़े , कंबल एवं खिचड़ी बांटी गई* । खबरें एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303