करैरा, सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चलाया सफाई स्वच्छताअभियान।
करेरा, 08/01/2023 को नव वर्ष के शुरुवाती माह जनवरी में सपोर्ट वेपन ट्रैनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा, द्वारा भारत सरकार एवम बल मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अंतर्गत साप्ताहिक स्वछता अभियान के तहत सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में सफाई अभियान शुरू किया गया जिसमे चिकित्सा केन्द्र के आंतरिक एवम बाह्य क्षेत्र की सफाई की गई साथ ही साथ वातावरणीय स्वच्छता एवम व्यक्तिगत स्वछता के विषय में भी अवगत करवाया गया।संस्थान अध्यक्ष श्री ए पी एस निम्बाडिया ने अवगत करवाया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्थान पुरातात्विक स्थानों, सरकारी इमारतों एवम स्थानीय स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर इस अभियान को सार्थक बनायेंगे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता खबर एवं विज्ञापन संपर्क करें हमारे मोनं 8435495303