करैरा: 74वां गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आर.टी.सी. करैरा, भा.ति. सी. पु. बल में तैनात श्री दीदार शेख, सहायक सेनानी द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय, रामनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर विदयालय के प्रधानार्चाय श्री महेश चन्द्र जोशी, सरपंच श्रीमती रामलली कुशवाह, धीरज रावत,पंच गण, समस्त शिक्षकगण 238 विदयार्थी एवं लगभग 100 ग्रामवासी उपस्थित थे।इस उपलक्ष्य पर श्री दीदार शेख, सहायक सेनानी द्वारा बच्चों को माननीय प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस 2022 के अभिभाषण में बताए गए पंचप्रणों के बारे में जानकारी दी गई तथा पंचप्रणों पर पूरे मनोयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विदयालय में बच्चों के लिए उंची कूद का आयोजन किया गया तथा उंची कूद में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने बाले 09 बच्चों को संस्थान प्रमुख श्री सुरिन्दर खत्री, उप महानिरीक्षक द्वारा भेजे गए पुरस्कार तथा अभ्यास पुस्तिकाएं वितरित की गई। इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों को फल भी वितरित किए। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों द्वारा बढ-चढ कर भाग लिया तथा कार्यक्रम का भरपूर आन्नद लिया।ग्राम के युवा ब समाजसेवी धीरज रावत द्वारा सहायक सेनानी को भारत माता की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेट कर आभार जताया। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303