करैरा,सपोर्ट वैपन का कारगर प्रशिक्षण सैन्‍य बलों के लिए अत्‍यंत उपयोगी जिसमें सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल दे रहा है अपना महत्‍वपूर्ण योगदान – श्री मनोज सिंह रावत, अपर महानिरीक्षक।

करैरा पश्चिमी कमान मुख्‍यालय, भारत तिब्‍बत सीमा पुलि‍स बल । श्री मनोज  सिंह रावत, अपर महानिदेशक, पश्चिमी कमान मुख्‍यालय, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस दिनांक 18.01.23 को  करैरा(म.प्र) में स्थित  सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल के आधिकारिक भ्रमण पर हैं । श्री मनोज  सिंह रावत वर्ष 1986 में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में सीधे प्रवेश प्रक्रिया से अधिकारी पद पर चयनित श्री मनोज सिंह रावत वर्तमान समय में चण्‍डीगढ़ में पश्चिमी कमान मुख्‍यालय के कार्यालयाध्‍यक्ष के रूप में कार्यरत हैं । बल में अपनी 36वर्ष की सेवा के दौरान इन्‍होंने लेह लद्दाख, उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र, उत्‍तराखण्‍ड के सुदूर इलाकों में अपनी महत्‍वपूर्ण सेवाएं दीं । ये बहु प्रतिभावान व्‍यक्तिव हैं जिन्‍होंने  भारतीय सेना, एन.पी.ए, गृह मंत्रालय के अन्‍य संगठनों व देश व विदेश के प्रति‍ष्ठित संस्‍थानों में कई प्रोफेशनल कोर्स किए । इनके अनुभवों व संचय ज्ञान को प्रशिक्षार्णियों के साथ सांझा करने तथा सपोर्ट हथियारों की भूमिका पर व्‍याख्‍यान हेतु सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल के प्रमुख श्री ए.पी.एस.निम्‍बाडिया, उप-महानिरीक्षक द्वारा अपर महानिदेशक को संस्‍थान में आमंत्रित किया गया जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्‍वीकार करते हुए करैरा पधारे हैं। गौरतलब है कि अपर महानिदेशक के साथ-साथ श्री ए.के.फूल, उप-महानिरीक्षक, पश्चिम कमान मुख्‍यालय भी संस्‍थान में आधिकारिक दौरे पर हैं तथा उनके द्वारा दिनांक 17.01.23 को हथियारों संबंधी विषयों पर पर प्रशिक्षणार्थियों को व्‍याख्‍यान दिए । दिनांक 18.01.23 को आयोजित इस कार्यक्रम में श्री मनोज सिंह रावत, अपर महानिदेशक, श्री ए.के फूल, उप-महानिरीक्षक, पश्चिमी कमान मुख्‍यालय सहित सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल के अधिकारी व प्रशिक्षणार्थियों सहित आर.टी.सी.करैरा, दूरसंचार वाहिनी, एस.टी.एस, शिवपुरी, तथा सपोर्ट वाहिनी, करैरा के अधिकारी भी शामिल हुए । मुख्‍य अतिथि श्री मनोज सिंह रावत ने कार्यक्रम के दौरान सपोर्ट हथियारों की उपयोगिता पर विस्‍तृत चर्चा की । उन्‍होंने इन हथियारों को युद्ध की दिशा बदलने वाले हथियार बताया । उन्‍होंने सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल के महत्‍व को उजागर करते हुए कहा कि यह समस्‍त सी.ए.पी.एफ में एक मात्र ऐसा संस्‍थान है जो एक स्‍थान पर सभी सपोर्ट हथियरों का प्रशिक्षण प्रदान दे रहा है ।  उन्‍होंने अपने वक्‍तव्‍य में एल.ए.सी. पर भारत-चीन सीमाओं पर दोनों देशों के बीच विवाद पर प्रकाश डाला तथा सविस्‍तार सपोर्ट हथियारों का सीमा सुरक्षा में योगदान पर चर्चा की । उन्‍होंने अपने व्‍याख्‍यान में बताया कि भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल को भारत चीन सीमा की सुरक्षा का दायित्‍व सौंपा गया है तथा हमारे कर्मी पूर्ण निष्‍ठा व मुसतैदी से अडिग इन सीमाओं की सुरक्षा में दिन रात तैनात हैं । कार्यक्रम के अंत में उप-महानिरीक्षक, सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल, भा.ती.सी.पु.बल ने श्री मनोज सिंह रावत, अपर महानिदेशक,  श्री ए.के.फूल, उप-महानिरीक्षक, पश्चिम कमान मुख्‍यालय, भा.ति.सी.पु.बल को संस्‍थान की ओर से स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया तथा अपने व्‍यस्‍ततम समय से समय निकाल कर व्‍याख्‍यान हेतु संस्‍थान में पधारने के लिए धन्‍यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने व्‍याख्‍यान के माध्‍यम से सांझा किए गए अनुभवों व संचित ज्ञान ने निश्चित ही समस्‍त प्रशिक्षणार्थियों व अधिकारियों के ज्ञान में वृ‍द्धि की है ।                                      ‌‌ प‌त्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303