नरवर,प्रत्येक विद्यालयों में शिक्षकों के फोटो नाम सहित बैनर लगाना सुनिश्चित करें बीआरसी अवस्थी

करैरा ( शिवपुरी) अनुविभाग करेरा अंतर्गत विकासखंड नरवर के जन शिक्षा केंद्र करही पर  डीपीसी अशोक त्रिपाठी के निर्देश पर करही अंतर्गत समस्त प्रधानाध्यापकों की आयोजित बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रदीप अवस्थी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों के नाम व फोटो सहित बैनर हर हाल में लगवाए जाएं। बैठक में बीएसी शेर सिंह राजपूत, जन शिक्षक पीडी कोली सहित जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत शालाओं के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। बीआरसी अवस्थी ने वीसी में दिए निर्देशों के पालन में उक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने प्रत्येक विद्यालयों से 5_5 छात्रों को नवोदय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित कराने के निर्देश दिए तथा 19 जनवरी को होने वाली ओलंपियाड परीक्षा में नामांकित छात्रों को शत-प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य बताया है। उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापक से कहा है कि नामांकित छात्रों को 19 जनवरी को अपने जन शिक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र में अनिवार्यता सम्मिलित करें तथा तब तक ओएमआर शीट भरवाना भी सिखाए।विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाएं उनमें कक्षा 5 ब 8 का वेरिफिकेशन प्रोफाइल अपडेशन, शिक्षक प्रशिक्षण, प्रौढ़ शिक्षा, क्वेश्चन बैंक, चैट वोट आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। समस्त प्रधानाध्यापकों को क्वेश्चन बैंक बनाने का तरीका शिक्षक प्रभात द्विवेदी द्वारा बताया गया। अपडेशन के कार्य हेतु शिक्षक बालकृष्ण ओझा द्वारा सभी लोगों को समझाया गया। बीएसी शेर सिंह द्वारा अंकुर की किताब एफ एल एन कक्षा 1 ब 2 हेतु विस्तार से समझाया गया। जिसमें अंक संख्या,अक्षर ज्ञान आदि करवाने के निर्देश दिए। अंकुर की पुस्तकें बच्चों द्वारा भरवाई जावे ,स्टूडेंट ट्रैकर प्रपत्र तैयार कर संधारित रखें। इसी के साथ दीक्षा एप पर प्रशिक्षण समय-समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। समस्त प्रधानाध्यापक अपने छात्रों सहित स्टाफ की उपस्थिति एप पर शत प्रतिशत लगाने के निर्देश दिए।विद्यालयों में साफ सफाई हेतु प्रधानाध्यापक अपने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से समन्वय स्थापित कर समय-समय पर साफ-सफाई करवाते रहें। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में साफ सफाई हेतु पंच परमेश्वर के मद में प्रावधान शासन द्वारा किया गया है। इस दौरान समस्त विद्यालयों को यू डाइस प्रपत्र भी वितरित किए गए। प्रधानाध्यापकों ने भी पिछले 2 वर्षों से राशि प्राप्त ना होने पर अपनी समस्या बीआरसी को बताई। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि हमें किसी प्रकार की राशि प्राप्त नहीं हो रही है, जिससे भुगतान में परेशानी आती है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंदपठा के प्रधानाध्यापक प्रवीण शर्मा ने बताया कि समस्त विद्यालयों में शीघ्र ही  राशि प्राप्त होगी, जिससे पी एफ एम एस के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।पिछले वित्तीय वर्ष में जिन की राशि लेप्स हो गई है उनकी भी 21% राशि इस वर्ष की वित्तीय राशि में जुड़कर आएगी जिसे भुगतान किया जा सकता है। त्स्ता्
करैरा ( शिवपुरी) अनुविभाग करेरा अंतर्गत विकासखंड नरवर के जन शिक्षा केंद्र करही पर  डीपीसी अशोक त्रिपाठी के निर्देश पर करही अंतर्गत समस्त प्रधानाध्यापकों की आयोजित बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रदीप अवस्थी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों के नाम व फोटो सहित बैनर हर हाल में लगवाए जाएं। बैठक में बीएसी शेर सिंह राजपूत, जन शिक्षक पीडी कोली सहित जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत शालाओं के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। बीआरसी अवस्थी ने वीसी में दिए निर्देशों के पालन में उक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने प्रत्येक विद्यालयों से 5_5 छात्रों को नवोदय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित कराने के निर्देश दिए तथा 19 जनवरी को होने वाली ओलंपियाड परीक्षा में नामांकित छात्रों को शत-प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य बताया है। उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापक से कहा है कि नामांकित छात्रों को 19 जनवरी को अपने जन शिक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र में अनिवार्यता सम्मिलित करें तथा तब तक ओएमआर शीट भरवाना भी सिखाए।विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाएं उनमें कक्षा 5 ब 8 का वेरिफिकेशन प्रोफाइल अपडेशन, शिक्षक प्रशिक्षण, प्रौढ़ शिक्षा, क्वेश्चन बैंक, चैट वोट आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। समस्त प्रधानाध्यापकों को क्वेश्चन बैंक बनाने का तरीका शिक्षक प्रभात द्विवेदी द्वारा बताया गया। अपडेशन के कार्य हेतु शिक्षक बालकृष्ण ओझा द्वारा सभी लोगों को समझाया गया। बीएसी शेर सिंह द्वारा अंकुर की किताब एफ एल एन कक्षा 1 ब 2 हेतु विस्तार से समझाया गया। जिसमें अंक संख्या,अक्षर ज्ञान आदि करवाने के निर्देश दिए। अंकुर की पुस्तकें बच्चों द्वारा भरवाई जावे ,स्टूडेंट ट्रैकर प्रपत्र तैयार कर संधारित रखें। इसी के साथ दीक्षा एप पर प्रशिक्षण समय-समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। समस्त प्रधानाध्यापक अपने छात्रों सहित स्टाफ की उपस्थिति एप पर शत प्रतिशत लगाने के निर्देश दिए।विद्यालयों में साफ सफाई हेतु प्रधानाध्यापक अपने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से समन्वय स्थापित कर समय-समय पर साफ-सफाई करवाते रहें। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में साफ सफाई हेतु पंच परमेश्वर के मद में प्रावधान शासन द्वारा किया गया है। इस दौरान समस्त विद्यालयों को यू डाइस प्रपत्र भी वितरित किए गए। प्रधानाध्यापकों ने भी पिछले 2 वर्षों से राशि प्राप्त ना होने पर अपनी समस्या बीआरसी को बताई। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि हमें किसी प्रकार की राशि प्राप्त नहीं हो रही है, जिससे भुगतान में परेशानी आती है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंदपठा के प्रधानाध्यापक प्रवीण शर्मा ने बताया कि समस्त विद्यालयों में शीघ्र ही  राशि प्राप्त होगी, जिससे पी एफ एम एस के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।पिछले वित्तीय वर्ष में जिन की राशि लेप्स हो गई है उनकी भी 21% राशि इस वर्ष की वित्तीय राशि में जुड़कर आएगी जिसे भुगतान किया जा सकता है।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303