करेरा,हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस- एसडीएम शुक्ला गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर तहसील करैरा में बैठक आयोजन किया।

शिवपुरी, करेरा, 11 जनवरी 2023/ गणतंत्र दिवस समारोह 2023 गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस संबंध में आज बुधवार को तहसील सभागार करेरा में एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में अनेक निर्णय लिए गए। एसडीएम श्री शुक्ला ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय करेरा के प्रांगण में प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण उपरांत मुख्य कार्यक्रम में स्टाफ सहित सम्मिलित होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी विद्यालयों, पंचायत भवनों सहित अन्य शासकीय भवनों पर नियमानुसार ध्वजारोहण किया जाएगा तथा शासकीय भवनों पर रोशनी भी की जाएगी। बच्चों को प्रभात फेरी में सम्मिलित ना किया जाए एवं प्लास्टिक के झंडो को उपयोग में ना लाया जाए। ध्वज संहिता का पालन करते हुए सभी संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया जाएगा। एसडीएम श्री शुक्ला ने सभी विभागों को प्रथक-प्रथक दायित्व सौंपते हुए निर्णय लिया कि इस वर्ष 6 विभागों द्वारा प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए झांकियां भी निकाली जाएंगी। नगर पंचायत द्वारा ग्राउंड में मुरम डलवाकर समतलीकरण कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। पूर्व की भांति बैठक व्यवस्था, टेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित सभी व्यवस्थाएं संचालन हेतु जिम्मेदारी निहित की है। शहर के प्रमुख मार्गों में साफ-सफाई, मार्गों में गड्ढों का भराव आदि की व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेरा को सौंपी है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या एवं गणतंत्र दिवस के दिन विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के भी निर्देश विभाग को दिए हैं। मुख्य कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की है। एसडीएम श्री दिनेश चंद्र शुक्ला द्वारा इस बार शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है।बैठक में तहसीलदार अजय परसेडिया, नायब तहसीलदार दिनेश चौरसिया, परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बुनकर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम.एम.गौतम, बीईओ चंद्रभान सिंह सोलंकी, बीआरसी विनोद तिवारी, प्राचार्य कन्या विद्यालय अरविंद त्रिपाठी, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय अरविंद यादव, प्राचार्य मॉडल स्कूल मुरारी गुप्ता, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी तारा चंद धूलिया, कृषि विभाग,वाय एस यादव, भगवत सक्सेना सहित समस्त अधिकारीगण जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303