करैरा,मृतको के परिजनों को व्यापार संघ करैरा द्वारा दी गई चार लाख की आर्थिक सहायता राशि।राजेंद्र गुप्ता करैरा मो नं 8435495303

करैरा: शनिबार 21 जनवरी2023 कोमुंगफली गोदाम की पहली मंजिल की दीवार खिसकने से  4 श्रमिको जिसमें रामकुमारी पत्नी मायाराम साहू निवासी श्योपुरा, अर्चना पत्नी गोवर्धन परिहार निवासी श्योपुरा, सोनम  केवट पुत्री महेश केवट निवासी चिंनोद ,संजीव लोधी निवासी हिम्मतपुर पिछोर की दुःखद मृत्यु हो गई थी जिसके लिए गल्ला व्यापार संघ करैरा द्वारा रविवार को मधुर मिलन पैलेस मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये 2 मिनट का मौन धारण किया गया एवं मृतकको के परिजनो को व्यापार संघ एवं गोदाम मालिक दशरथ साहू ने मिल कर 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने का प्रस्ताव आया जिसे सम्पूर्ण व्यापार संघ ने स्वकृति दी जिसके लिए आज मंगलवार को एसडीएम कार्यालय मैं करैरा  एसडीएम दिनेश चन्द्र शुक्ला के समक्ष भारतीय उधोग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संजय पहारिया , गल्ला व्यापार संघ करैरा संरक्षक प्रमोद जैन (सोनचिरैया),गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव नीखरा व्यपारियो ने आर्थिक सहायता करने के लिये बात रखी जिस पर से एसडीएम करैरा द्वारा आज मृतकों के परिजनों को तहसील कार्यालय बुलाया गया जिसमें कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह ,एसपी राजेश चंदेल वर्चुअल मीट से जुड़े एवं एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला , टीआई सतीश चौहान ,भारतीय उधोग व्यापार संघ जिलाध्यक्ष संजय पहारिया, संरक्षक व्यापार मंडल संघ प्रमोद जैन (सोनचिरैया),बीजेपी मंडल अध्यक्ष करैरा हेमंत शर्मा ,गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव नीखरा,चिंकी जैन, रज्जन बेडर, शिवकुमार साहू,सचिन जैन ,एवं समस्त व्यापारी गल्ला व्यापार संघ द्वारा पीड़ित परिवार गोवर्धन परिहार ,महेश केवट ,मायाराम साहू ,कृष्णा लोधी को 1-1 लाख की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये गये। व्यापार संघ के इस निर्णय को कलेक्टर एवं एसपी शिवपुरी द्वारा दुःखी परिवारों के लिये आंसू पोछने बाला कदम बताया और साथ ही साथ हिदायत दी गई कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हो इसके लिये सभी आबश्यक कदम व्यापार संघ सुनिश्चित करे ।