करैरा,74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया मुख्य समारोह में जनपद अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।

करेरा:  (जिला शिवपुरी) 74 वां गणतंत्र दिवस करेरा उत्कृष्ट विद्यालय के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह जाटव द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, एनसीसी, स्काउट सहित अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी परेड की सुंदर प्रस्तुति दी गई ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शासन की योजनाओं को लेकर झांकियां भी निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत पर नृत्य किया गया जो अनेकता में एकता को पिरोए हुए था,द्वितीय स्थान सीता सेंट्रल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं तृतीय स्थान सीएम राइज विद्यालय को प्राप्त हुआ है।शासकीय विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई उसमें महिला बाल विकास विभाग करेरा की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो बेटियां एक नई क्षितिज की ओर... बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम को लेकर झांकी निकाली गई थी।द्वितीय स्थान स्कूल शिक्षा विभाग सीएम राइस विद्यालय द्वारा एवं तृतीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्राप्त हुआ है। मार्च पास्ट में उत्कृष्ट विद्यालय एनसीसी को प्रथम स्थान, कन्या हायर सेकंडरी विद्यालय स्काउट गाइड की छात्राओं को द्वितीय स्थान एवं हाईस्कूल आइटीबीपी करेरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा रावत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजीव सिकरवार, एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ,तहसीलदार अजय परसेडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बृह्मेन्द्र गुप्ता, सहित  गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थे। करैरा, किले पर,आइटीबीपी एस डब्लू टी एस डीआईजी आनंद निंबाड़िय के मार्गदर्शन में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी किले पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से कमांडेंट सर  बलजीत सिंह , असिस्टेंट कमांडेंट  प्रवीण यादव , एस डी एम  दिनेश चंद्र शुक्ला  , पत्रकारगण, एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।                                                   पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303