शिवपुरी, 8 जनवरी 2023/ कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पुष्य नक्षत्र 8 दिसंबर कोबच्चों के बाल बुद्धि वर्धनार्थ स्वर्णप्राशन शिविरों का आयोजन शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉक में किया गया। इन शिविरों के माध्यम से 386 बच्चों ने स्वर्णप्राशन की दवा पी।शहर शिवपुरी में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में आयोजित स्वर्णप्राशन शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ.अनिल वर्मा, डॉ.धर्मेंद्र दीक्षित एवं आरएमओ डॉ पवन राजपूत उपस्थित रहे।जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित शिविरों में शिवपुरी ब्लॉक में 139 बच्चों ने, कोलारस में 52, बदरवास में 23, पोहरी में 33, नरवर में 25, करेरा में 32, पिछोर में 22 एवं खनियाधाना में 60 बच्चों ने स्वर्णप्राशन की दवा पी। डॉ.अनिल वर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह में पुष्य नक्षत्र के दिन यह दवा निशुल्क पिलाई जाएगी। फरवरी माह में यह दवा 4 तारीख को पिलाई जाएगी। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303